News
Shivani Behen’s Program in Satara (MH)

सातारा (महाराष्ट्र) – हमारी मीठी, प्यारी आदरणीय दादीयाॅ,वरिष्ठ भाई, सबझोन इंचार्ज पूना आदरणीय सुनंदा बहन, रुक्मिणी बहन, कांचन बहन, वामन भाई व मा.आबू, ज्ञानसरोवर से पधारे सुभाषभाई इनके सहयोग से यहां 13 December 2019 को शिवानी बहन ने “तनाव मुक्त जीवन ” इस विषय पर ‘यशवंतराव चव्हाण मल्टीपरपज हाॅल ‘ में शाम 6:00 बजे बहुत ही शानदार व्याख्यान हुवा l शहर और आसपास के 1500 लोगो ने उसका लाभ उठाया l इसी प्रोग्राम मे सातारा जिला के डिप्टी कलेक्टर,कोल्हापुर से इन्कम टैक्स कमिश्नर व पूरे जिले के SDM, BDO, तहसीलदार व करीब 400 सीनियर ऑफिसर सम्मिलित हुए।
बाकी सातारा व सातारा परिसर के 1100 से भी अधिक गणमान्य लोगों ने लाभ लिया।
प्रोग्राम के प्रारंभ में अमेरिका (इंडियानापोलिस ) से आये सौरभ भाई ने अपने गीतों द्वारा वातावरण को खुशनुमा बना दिया।
सुबह 10:00 बजे कूपर कालोनी सेन्टर पर विशेष मेहमानों को मिलते हुए यशवंतराव चव्हाण मल्टीपरपज हाॅल में करीब 1000 बीके. परिवार को मिलकर अपने लक्ष्य प्राप्ति का रहस्य बताकर एक बहुत सुन्दर हीलिंग गार्डन का अवलोकन किया, जहाँ नव निर्वाचित आमदार महेश शिन्दे शिवानी बहन को मिलकर गुलदस्ता देकर सन्मान किया।
सुबह 10:00 बजे कूपर कालोनी सेन्टर पर विशेष मेहमानों को मिलते हुए यशवंतराव चव्हाण मल्टीपरपज हाॅल में करीब 1000 बीके. परिवार को मिलकर अपने लक्ष्य प्राप्ति का रहस्य बताकर एक बहुत सुन्दर हीलिंग गार्डन का अवलोकन किया, जहाँ नव निर्वाचित आमदार महेश शिन्दे शिवानी बहन को मिलकर गुलदस्ता देकर सन्मान किया।
Continue Reading
News
Rajyoga Shivir

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा